भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक कमल पटेल के सांसद प्रतिनिधि बनना एमपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्हें केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने हरदा जिले के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, कांग्रेस विधायक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कमल पटेल भ्रष्टाचार करने के लिए सांसद प्रतिनिधि बने हैं।
बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने कमल पटेल को बनाया अपना सांसद प्रतिनिधि
बैतूल सांसद एवं मोदी सरकार में जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कमल पटेल को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाकर सियासी पंडितों को चौंका दिया है, सियासत में पार्षद से नीचे रुतबे वाला माना जाने वाला ये पद कमल पटेल ने क्यों स्वीकार किया इसे लेकर भी चर्चा हरदा से लेकर राजधानी भोपल तक हो रही है, हर कोई इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।
कमल पटेल पर स्थानीय नेताओं का हक़ मारने का आरोप
लेकिन कांग्रेस ने इसकी वजह बता दी है, कमल पटेल की पिछले चुनाव में हारने वाले स्थानीय विधायक रामकिशोर दोगने ने कमल पटेल का सांसद प्रतिनिधि बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के एडिटर इन चीफ वीरेंद्र शर्मा से बात करते हुए कांग्रेस विधायक दोगने ने कमल पटेल के सांसद प्रतिनिधि बनने को स्थानीय नेताओं का हक़ मारने वाला बताया।
कांग्रेस विधायक दोगने बोले- कैबिनेट मंत्री रह चुका व्यक्ति सांसद प्रतिनिधि बने तो मंशा समझिये
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच बार का विधायक और दो बार मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुका राजनेता यदि पार्षद से कम वजन का पद स्वीकार करता है तो समझिये उसकी मंशा क्या हो सकती है। कमल पटेल ने ये पद केवल भ्रष्टाचार करने के लिए लिया है, अब वे अधिकारियों पर दबाव बनायेंगे और आपने काम करवाएंगे।