भोपाल : विदा लेता साल 2023 मध्य प्रदेश के गुना जिले को एक बड़ा जख्म दे गया, जिले की सेमरी घाटी पर डंपर की टक्कर से पलटी सवारियों से भरी बस आग के गोले में बदल गई और 13 जिंदगियां असमय ही काल कवलित हो गई, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संजीदगी दिखाते हुए तत्काल एक्शन लिया, मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता घोषित की , घायलों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है और दो अफसरों को निलंबित कर एवं 4 बड़े अफसरों को उनके पदों से हटाकर सरकारी अमले को ये संदेश दिया कि वे लापरवाही से समझौता नहीं करेंगे, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के एस एक्शन की तारीफ की है।

कांग्रेस ने X पर लिखा – सीएम मोहन यादव का त्वरित एक्शन काबिले तारीफ
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन केके मिश्रा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया – गुना हादसे में हुई 13 निर्दोषों की असामयिक मौतों पर सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही काबिले तारीफ है, इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा – हटाए गए और निलंबित किए गए जिम्मेदार अफसरों को आरोपी मानकर उनके नाम भी एफआईआर में शुमार किए जाएं, सरपरस्ती तो इन्हीं की रहती है, कारण सभी जानते हैं (चढ़ोत्रा)।
केके मिश्रा ने की अधिकारियों पर FIR की मांग
कांग्रेस नेता ने कहा – सीएम साहब, यदि आप वास्तव में अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के साथ मप्र में रामराज्य लाने के पक्षधर हैं (?) तो हटाए, निलंबित किए गए सभी अफसरों और पूर्व परिवहन मंत्री की सभी चल-अचल, ज्ञात-अज्ञात संपत्तियों की जांच भी ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई, लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू जैसे संगठन से करवा लीजिए, कुछ हद तक ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।
ऐसे हुआ था हादसा, गई 13 लोगों की जान
आपको बता दें कि परसों 27 दिसंबर की रात गुना से आरोन जा रही एक प्राइवेट बस में बैठी सवारियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि सामने से मौत बनकर एक डंपर आएगा और उनकी खुशियों को आग लगा देगा, रात को करीब साढ़े आठ बजे घाटी से उतर रहे डंपर में सामने से आ रही बस में टक्कर मार द , टक्कर लगते ही बस पलट गई, कुछ यात्रियों ने बमुश्किल कांच तोड़कर अपनी जान बचाई, घायलों ने एक दूसरे की मदद कर उन्हें बाहर निकाला इतने में एक जोरदार धमाका हुआ और बस में आग लग गई और फिर 13 यात्री उसमें जलकर खाक हो गए। करीब 17 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीएम मोहन यादव ने गुना पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा
घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल गुना एसपी और कलेक्टर से फोन पर बात की, घटना की जांच के आदेश दिए, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता और घायलों को 50-50 रुपये की आर्थिक सहायता घोषित की और सुबह अपने कार्यक्रम में बदलाव कर घायलों को देखने गुना जिला अस्पताल पहुँच गए।
सीएम ने गुना RTO और नपा CMO को निलंबित किया
मुख्यमंत्री ने घायलों से बात करने के बाद बिना परमिट और एक्सपाइरी रजिस्ट्रेशन के साथ बस के चलने की जानकारी लगते ही तत्काल गुना RTO रवि बारेलिया और घटना स्थल पर देर से फायर ब्रिगेड पहुँचने के कारण गुना नगर पालिका सीएमओ बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया।
परिवहन आयुक्त, गुना कलेक्टर व एसपी और डिप्टी टीसी को पदों से हटाया
घायलों से मिलकर और अन्य लोगों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचे और उन्होंने परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा, गुना कलेक्टर तरुण राठी, गुना एसपी विजय खत्री को उनके पदों से हटा दिया, फिर रात होते होते एक अन्य आदेश जारी करते हुए संभागीय उप परिवहन आयुक्त एके सिंह को भी उनके पद से हटा दिया , कांग्रेस सीएम मोहन यादव के इसी त्वरित एक्शन की तारीफ कर रही है।