कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : जो चाहते हैं उन्हें मिल नहीं रहा और जो नहीं चाहते…नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज…

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के मंथन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पार्टी अजीब दुविधा में है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं। इपर टिप्पणी करते हुए कहा मंत्री ने कहा कि जो लोग जिम्मेदारी लेने के इच्छुक हैं, उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। यह जिम्मेदारी उसे मिलेगी जो इसे लेने का इच्छुक नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि सभी जाएंगे और नामांकन फॉर्म भरेंगे लेकिन फिर वे आम सहमति पर आ जाएंगे। यह उनकी प्रक्रिया है। एक राष्ट्रीय दल अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर सकता। उन्होंने इसे दुविधा करार देते हुए कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस विचित्र दुविधा में फंसी हुई है। दुर्भाग्य की बात है कि इतने सालों से एक राष्ट्रीय पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। कांग्रेस आज एक डूबता जहाज है और इसका डूबना तय है।’

बीजेपी नेता ने कहा, ‘पार्टी इकाइयां एक नाम के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर रही हैं। लेकिन वह अध्यक्ष नहीं बनना चाहते। और जो चाहते हैं उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही। मुझे नहीं लगता कि पार्टी इस स्थिति से बाहर आएगी।’ राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगी तो राज्य सरकार यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वे पिछले चुनाव के दौरान जनता से किए झूठे वादों के लिए माफी मांगें। मैं चाहता हूं कि वह ऐसे किसी भी किसान के साथ आएं, जिसका उनकी सरकार ने 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया हो, जैसा कि उन्होंने वादा किया था। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया। कांग्रेस सरकार 15 महीने तक चली, ऐसे में यह राशि 60,000 हो जाती है। हम चाहते हैं कि वह यात्रा के दौरान किसी भी ऐसे युवक को दिखाएं, जिसे यह पैसा मिला है।’

Leave a Reply