आमने सामने हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अनुराग ठाकुर, आज वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा…

नई दिल्ली : वक्फ संशोधन बिल बीते दिन लोकसभा में पास हो गया था और अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले राज्यसभा में इस मुद्दे पर कड़ी बहस देखी गई है। अनुराग ठाकुर और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बिल को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुराग ठाकुर को इस्तीफा देने की चुनौती भी दी है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुराग ठाकुर से कहा कि यदि वे यह आरोप साबित कर दें कि उनके पास वक्फ की 1 इंच भी जमीन है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

बता दें कि राज्यसभा में आज यह बिल दोपहर 1:00 बजे पेश किया जाएगा। इससे पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक संविधान सदन में आयोजित की। इस बिल के पेश होने से पहले राज्यसभा में अनुराग ठाकुर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।

क्या कहा था अनुराग ठाकुर ने ?

दरअसल, बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने खड़गे पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कर्नाटक में जो घोटाले हुए, उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल है। इस बयान के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो अनुराग ठाकुर ने खड़गे का नाम वापस ले लिया। बाद में सदन की आधिकारिक रिकॉर्डिंग से भी मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम हटा दिया गया।

मेरे पास वक्फ की 1 इंच जमीन भी नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)

लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, “मेरे पास वक्फ की 1 इंच जमीन भी नहीं है। यदि अनुराग ठाकुर मेरे ऊपर लगाए गए आरोप साबित कर सकते हैं, तो सबूत पेश करें, नहीं तो सांसद पद से इस्तीफा दें।” खड़गे ने आगे कहा कि “इन झूठे आरोपों से मेरी छवि को नुकसान पहुंचा है। अगर अनुराग ठाकुर यह साबित कर देते हैं कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने वक्फ बोर्ड की 1 इंच भी जमीन पर कब्जा किया है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।”

Leave a Reply