कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे का हमला, बोले- भाजपा की झूठी और प्रदेश को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है…

 भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने ग्वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाने साधे, उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के वादों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि अब हमें संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकना है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों की बात सुनी उनके कल्याण के लिए काम किये आज यदि सब गरीब कांग्रेस के साथ हो जाएँ भाजपा के धज्जियाँ उड़ जाएँगी।

भाजपा के प्रदेश मंत्री, पूर्व विधायक के खड्गे के सामने ज्वाइन की कांग्रेस 

ग्वालियर के थाटीपुर मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने चुनावी सभा को संबोधित किया, पार्टी प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार के समर्थन में आयोजित इस सभा में जिले की सभी सीटों के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पाठक, विधायक लाखन सिंह, विधायक सुरेश राजे, साहब सिंह गुर्जर और सुनील शर्मा के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अनुभा आचार्य,  प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह भी मंच पर थे, इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उनका परिचय राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कराया।

रानी लक्ष्मीबाई को किया नमन, बताया क्यों लड़ रहे चुनाव 

मल्लिकार्जुन खड्गे ने मंच सँभालते हुए कहा कि मैं पहली बार यहाँ आया हूँ ये वीरों की धरती है यहाँ रानी लक्ष्मीबाई की शहादत हुई मैं उन्हें प्रणाम करता हूँ उन्होंने कहा कि हम चुनाव में उतरे हैं तो सिर्फ वोटों के लिए नहीं, किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं , हम देश में एकता रखना चाहते हैं, संविधान लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं इसलिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोले ये घोटाले का प्रदेश 

उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज सरकार की क्या उपलब्धि है, कभी रोते हैं, कभी कोई ड्रामा करते है उन्होंने प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया, यहाँ भ्रष्टाचार है, किसानों पर, दलितों पर आदिवासियों पर अत्याचार है, बेरोजगारी है, कुपोषण है, इन सब चीजों में नंबर वन प्रदेश है, 18 साल के भाजपा शासन में 18000 किसानों ने आत्महत्या की है और हम पर आरोप लगाते हैं।

खड्गे का आह्वान सब गरीब कांग्रेस के साथ आ जाएँ तो भाजपा की धज्जियाँ उड़ जायेंगे 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों की बात सुनी उनके कल्याण के लिए काम किये आज यदि सब गरीब कांग्रेस के साथ हो जाएँ तो भाजपा के धज्जियाँ उड़ जाएँगी, जैसे इंदिरा गाँधी के समय हुआ था, किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति उनके साथ था, लेकिन आज धर्म के नाम पर हुकूमत हो रही है।

पीएम मोदी पर आरोप – जाति को जाति से धर्म को धर्म से लड़ा रहे 

पीएम मोदी पर हमला करते हुए खड्गे ने कहा कि आज ये सबको ख़त्म कर रहे है धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ा  रहे हैं, अमीर को और अमीर, गरीब को और गरीब बना रहे हैं , मोदी जी गरीबों के बारे में नहीं अमीरों के बारे में सोचते हैं अडानी अम्बानी को देखते हैं।

कसा तंज, मोदी जी आपकी सूरत कितनी बार देखें 

खड्गे ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं मेरी सूरत देखकर वोट दो , अरे आपकी सूरत कितनी बार देखें, वो कोई चुनाव नहीं छोड़ते, विधानसभा में भी आ गए उन्हें देश की चिंता होनी चाहिए देश के गरीब की चिंता होनी चाहिए , यदि मोदी जी सच में गरीबों , दलितों, ओबीसी की चिंता करते तो जाति जनगणना का क्यों विरोध कर रही है भाजपा? राहुल गाँधी ने भारत जोड़ी यात्रा की लेकिन मोदी जी किसी ने नहीं मिलते उनके दर्शन दूरदर्शन की तरह है।

Leave a Reply