कांग्रेस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2 लाख का बीमा कराने के फैसले पर बीजेपी को घेरा, विभा पटेल ने कहा ‘झुनझुना पकड़ा रही है सरकार’

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2 लाख का बीमा कराने की घोषणा की है। इन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी इन्हें झुनझुना पकड़ा रही है।

विभा पटेल ने सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार के खाने के दांत और रहते हैं, दिखाने के और रहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक लाख और सवा लाख रूपए दिए जाएँगे। लेकिन वो वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कोई वास्ता नहीं है। वो आज भी अपना अधिकार पाने के लिए भटक रही हैं और अब सरकार ने उन्हें बीमा का झुनझुना पकड़ा दिया है।’

सरकार देगी 2 लाख तक का बीमा

विभा पटेल ने कहा कि ‘बीजेपी सरकारी संस्थाओं का चुनाव के वक्त दुरुपयोग करती है और लोकतंत्र को सरकारी तंत्र के माध्यम से प्रभावित करती है। सरकार विधवा पेंशन, वृद्ध अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन भी नहीं दे रही है। अब बीमा कराने के नाम पर सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को झुनझुना दिखा रही है।’ बता दें कि राज्य सरकार ने फ़ैसला लिया है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख का बीमा कराया जाएगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा कवर होगा। बीमा योजना की प्रीमियम राशि आंगनबाड़ी वर्कर्स की सहमति से काटी जाएगी।

Leave a Reply