मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस जीतेगी, लिखकर देता हूं… राहुल गांधी बोले- बीजेपी के खिलाफ तूफान है…

नई दिल्लीः  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी  ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी। दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी और बीजेपी बुरी तरीके से हारेगी। राहुल भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में फिलहाल दिल्ली में हैं। उनका यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले ही एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राहुल को अगले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था।

राहुल ने दावा करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं। कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव को जीतेगी। बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। एमपी में तूफान आया हुआ है। हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। इसको लेकर पूरा प्रदेश गुस्से में है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसके नतीजे भुगतने होंगे।

बीजेपी के खिलाफ माहौल

भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों के बारे में बताते हुए राहुल ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, जीएसटी, बढ़ती बेरोजगारी जैसे कारणों से लोगों में गुस्सा है और चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा। दूसरे विपक्षी दलों की चर्चा करते हुए राहुल ने बताया कि अखिलेश यादव और मायावती जैसे कई लोग हैं जो उनकी तरह भारत जोड़ने में विश्वास करते हैं। वे भी प्रेम का देश चाहते हैं, घृणा का नहीं।

एक दिन पहले कमलनाथ ने बताया था पीएम पद का उम्मीदवार

एक दिन पहले ही एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा होने के साथ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी की तारीफ भी की थी।

Leave a Reply