पोषण आहार घोटाले को लेकर कांग्रेस का अनशन, गृह मंत्री ने कसा तंज, कहा- जरा राहुल गांधी के लिए भी कर ले पश्चाताप…

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों पोषण आहार घोटाले की गूंज मची है, विधानसभा का मानसून सत्र भी पोषण आहार की भेंट चढ़ गया, 13 से 17 सितंबर तक चलने वाले सत्र को कांग्रेस विधायकों के पोषण आहार घोटाले को लेकर किए जा रहे हंगामे के चलते 15 सितंबर को ही स्थगित कर दिया गया, अब शुक्रवार को कांग्रेस विधायक भोपाल में अनशन करने जा रहे है, प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि कांग्रेस विधायक कार्यकर्ताओं सहित मिंटो हाल स्थित गांधी प्रतिमा के पास पोषण आहार घोटाले को लेकर अनशन कर अपना विरोध जतायेगे, वही कांग्रेस विधायकों ने तय समय से पहले सत्र खत्म होने को लेकर भी नाराजगी जताई है, गांधी प्रतिमा के सामने किए जाने वाले इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह समेत तमाम कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे।

वही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के इस अनशन पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि पोषण आहार घोटाला कमलनाथ जी के समय का है इसलिए आज कांग्रेसी महात्मा गांधी के सामने कमलनाथ जी के लिए पश्चाताप करने के लिए जा रहे हैं और मेरी सलाह है कि कांग्रेसी आज राहुल गांधी के लिए भी पश्चाताप करें कि उन्होंने प्रदेश के किसानों से झूठ बोला, उन्होंने प्रदेश के युवाओं से झूठ बोला।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश महालेखाकार की रिपोर्ट में पोषण आहार के परिवहन, वितरण, भंडारण और उत्पादन में अनियमिताएं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार बाइक, ऑटो, कार, टैंकर की नंबर को ट्रक का बता कर परिवहन किया गया। कई जगह उत्पादन के लिए रॉ मटेरियल और बिजली की खपत कम होने के बावजूद असीमित उत्पादन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार कुछ संयंत्रों पर मॉल स्टॉक नहीं होने के बावजूद कागजों में वितरण किया गया। शाला त्यागी बालिकाओं की संख्या के लिए कोई सर्वे नहीं किया गया। अपने अनुसार लाखों की संख्या निर्धारित कर पोषण आहार बाँट दिया गया। अब इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस जमकर शिवराज सरकार का विरोध जताया रही है।

Leave a Reply