शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, विधानसभा कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित…

भोपाल : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ विधानसभा में लाया गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। आज दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनिट पर सदन में तीखी बहस के बीच अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से नामंजूर हो गया। इसी के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है।

शिवराज सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। स्पीकर गिरीश गौतम ने इसे मंजूरी दी। वर्ष 2011 के बाद शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ये पहला अविश्वास प्रस्ताव था। कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने 300 पॉइंट्स जुटाए हैं और चर्चा के लिए 51 बिंदुओं का चयन किया गया है। आज गुरूवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

आज सदन में चर्चा की शुरू से लेकर अंत तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई। करीब ढाई घंटे चली बहस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में नई शराब नीति, पेसा एक्ट, किसानों के लिए लागू योजनाएं, शिक्षा नीति, सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज में हिंदी भाषा में पढ़ाई, मुख्मयंत्री स्वरोजगार योजना, आगामा प्रवासी भारतीय सम्मेलन, औद्योगिक निवेश, रोजगार, नक्सल विरोध अभियान, बच्चियों के लिए सुरक्षा कानून, धर्मांतरण, भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान सहित कई मुद्दों पर जवाब दिया।

Leave a Reply