‘गहलोत विधायकों को करें राजी’, सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से बातचीत करने का किया खंडन…

जयपुर : राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी ANI की खबर का खंडन किया है। ANI ने आलाकमान से पायलट की बातचीत होने की खबर चलाई थी। गहलोत विधायकों को राजी करें इस तरह की खबर चलाई थी। अब खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया है। आपकों बता दें इससे पहले ANI सूत्रों के हवाले से जुड़ी खबर के अनुसार राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर सोनिया गांधी  से बात की है। पायलट ने कहा कि गहलोत अध्यक्ष का चुनाव लड़ें तो सीएम नहीं रहे और विधायकों को साथ लाना उनकी जिम्मेदारी है।

सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा 

वहीं सचिन पायलट ग्रुप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी बयान देते हुए कहा कि सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है। पायलट सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा खुलकर पायलट का समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले आज खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट के आवास पर गए। समचार एजेंसी एनआई के अनुसार कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पायलट से मुलाकात की है। 

गहलोत की प्रेस वार्ता की खबरें निराधार

दूसरी तरफ सीएम गहलोत के कैंप ने आत सीएम अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता से इनकार किया है। आज सुबह से मीडिया में सीएम गहलोत की प्रेस वार्ता होने की खबर चल रही थी। लेकिन राज्य के जनसंपर्क विभाग ने बयान जारी कर प्रेस वार्ता से इनकार किया है। जारी बयान में इस तरह की खबरों को निराधार बताया है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अब शायद ही कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़े। एक तरफ गहलोत खुद राजस्थान छोड़कर जाने के मूड में नजर नहीं आ रहे तो वहीं दूसरी तरफ अब आलाकमान में भी उनके प्रति कोई उत्साह नहीं रहा है। इसलिए गहलोत के अलावा किसी और नाम पर विचार हो सकता है। 

Leave a Reply