मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर यहां आने और जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आने के कारण प्रतिदिन रद्द हो रही दजर्नों उड़ाने की वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते एक महीने में हवाई यात्रा कर इंदौर आने वाले यात्रियों की संख्या में चालीस फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।
अचानक फ्लाइट हो रहीं रद्द, परेशान हुए यात्री
उधर इंदौर से चेन्नई जाने के लिए टिकिट बुक कराने वाले एक यात्री गजराज सिंह ने बताया कि उन्हें उड़ान से महज एक घंटे पहले ही पता लगा कि फ्लाइट कैंसल हो गई है। लगभग दस फीसदी किराया काटने के बाद उन्हें टिकट का पैसा लौटा दिया गया। इस तरह एक तरफ तो यात्रा प्रभावित हुई। दूसरी ओर आर्थिक नुकसान भी हुआ है।