इंदौर : भारत में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। जहां एक तरफ सावन के साथ त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना देश के कई भागों में अपने पाँव फैला चुका है। लगातार संक्रमित मरीजों के मामले भी इजाफा हो रहा है, जो केन्द्रीय और राज्य दोनों सरकारों के लिए चिंता का विषय बन चुका है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने बूस्टर डोज की फ्री व्यवस्था भी शुरू कर दी है, हालांकि की यह अभियान केवल 75 दिनों के लिए ही है। सरकार लोगों पर बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए जोर दे रही है।
इंदौर में सक्रिय हो रहा कोरोना
भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज होते जा रहा है। नए मामलों के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है और एक बार फिर प्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इंदौर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटो में इंदौर में 102 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं गुरुवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए थे। पूरे देश में 24 घंटो में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।