तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की सप्लाई में कटौती का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। राजधानी भोपाल के 20 से अधिक पेट्रोल पंप ड्राय हो गए हैं। इन पंपों पर न डीजल मिल रहा है और न ही पेट्रोल। ग्राहकों को इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोलियम की किल्लत पर विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि श्रीलंका जैसे हालात हो रहे हैं, शिवराज जी याद रखना जनता सड़कों पर दौड़ाएगी।
दरअसल, तेल कंपनियों ने मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटा दी है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने धान और सोयाबीन की बोवनी, साथ ही पंचायत चुनावों को देखते हुए अतिरिक्त सप्लाई की मांग की है। हालांकि, तेल कंपनियों ने इसे अनसुना कर दिया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अब राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।