नए साल में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा, इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000-2000…

नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है। नए साल में किसानों को 13वीं किस्त का तोहफा मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल में 26 जनवरी से पहले योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है। चुंकी पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जनवरी 2022 को किस्त जारी की थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी 1 जनवरी या पहले सप्ताह में अगली किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि अभी तक सरकार द्वारा तारीख की पुष्टि होना बाकी है।

13वीं किस्त से पहले किसान ध्यान दें कि अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्द से जल्द करा लें, वर्ना 13वीं किस्त से आपको वंचित रखा जा सकता है। योजना के तहत इसका लाभ केवल उन्हीं क‍िसानों को मिलेगा जिनका भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और KYC पूरी हो चुका है।  अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं।  खबर है कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में किस्त जारी हो सकती है। OTP आधारित eKYC , PM Kisan Portal से यह किया जा सकता है। किसान बायोमेट्रिक आधारित eKYCके लिए निकटतम सीएससी केंद्र जा सकते हैं।  इसके तहत करोड़ों लाभार्थियों के खातों में 2000-2000 भेजे जाएंगे।

जनवरी में अगली किस्त आने की संभावना

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते है। ये राशि हर चार महीने के अंतराल में दो -दो हजार रुपये करके तीन किस्तें में किसानों के खाते में ट्रांसफर होती है। नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि नए साल में 13वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है

Leave a Reply