ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार की सस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद और गरबा पंडाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे ये गरबे, इसलिए अब ये बहुत जरुरी है कि कोई भी व्यक्ति गरबे में अपनी पहचान छिपाकर नहीं आये।
ग्वालियर पहुंची संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब गरबा पंडाल में जो भी आएगा अपना आईडी कार्ड लेकर ही आएगा। सभी आयोजकों को ये सलाह भी है चेतावनी भी , वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं फिर भी पहचान छिपाकर किसी को भी गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुके थे।