डबरा : ग्वालियर सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित पर लगा ताला, उपभोक्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार…

ग्वालियर : डबरा शहर में बैंकिग कारोबार करने वाली “ग्वालियर सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित डबरा” के कार्यालय पर अचानक ताला लगा होने से बैंक में अपनी बचत पूंजी जमा करने वाले खाताधारकों एंव विभिन्न योजनाओं में अपनी बचत राशि जमा करने वाले निवेशक परेशान है। वही साख सहकारी संस्था के संचालक एंव प्रबंधक एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लापता है। जिससे साख सहकारी समिति में अपनी बचत जमा करने वाले निवेशक अपनी अमानत की सुरक्षा को लेकर चितिंत है, कई निवेशकों एंव खाताधारकों ने एसडीएम को लिखित शिकायत कर जमा पूंजी दिलाए जाने की मांग की है।

यह है मामला

बता दें कि शहर एंव ग्रामीण अंचल में कई साख सहकारी संस्थाएं संचालित है, जो नियम विरूद्ध बैंकिग कारोबार कर रही है, ज्यादा ब्याज के लालच में आकर लोग अपनी पूँजी इन साख सहकारी समितियों में जमा करा देते हैं और मोटी रकम जमा होते ही ऐसी साख संस्थाएं ताला बंद कर गायब हो जाती हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित डबरा ग्वालियर में देखने को मिला जिसमें अचानक 21 जनवरी को ताला लग गया। अब निवेशक, उपभोक्ता एंव संस्था के अभिकर्ता सभी समिति कार्यालय के चक्कर तो लगा रहे हैं। वही संस्था के बैंक प्रबंधक का मोबाइल भी बंद आ रहा हैं, जिससे निवेशकों अपनी जमा पूंजी डूबती नजर आ रही है। शाखा सहकारी समिति के कार्यालय पर ताला लगा होने से आधा दर्जन से अधिक लोग मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे और उन्हें आवेदन देकर संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए समिति में जमा पूंजी दिलाए जाने की मांग की है।

पूर्व में गायब हो चुकी हैं साख सहकारी संस्थाएं

डबरा शहर एंव आसपास के ग्रामीण अंचल में अपने ही सदस्यों के बीच कारोबार करने के लिए पंजीकृत साख सहकारी संस्थाएं नियम विरूद्ध बैंकिग कारोबार करने लगती है, अधिक ब्याज का लालच देकर यह संस्थाएं लोगों की पूंजी जमा करवाती है, और फिर अचानक अपना कारोबार समेटकर गायब हो जाती है, पूर्व में भी डबरा शहर में संचालित अम्बेडकर साख सहकारी संस्था एंव यूनिक क्रेडिट साख सहकारी संस्था निवेशकों एंव खाताधारकों की जमा पूंजी लेकर फरार हो चुकी है, जिनके संचालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

मेरा संस्था में खाता है उसमें पैसे भी जमा है जब में पैसा जमा करने गई थी तो वहाँ ताला लगा हुआ था और जिस के मकान में बैंक खुली थी वहां जाते हैं तो मकान मालिक भी साफ तौर पर इंकार कर देता है कि यहां आने की जरूरत नहीं है यहां कोई बैंक नहीं है इसलिए आज हमने जनसुनवाई में आवेदन देकर जमा पैसे दिलाए जाने की मांग की है।

संस्था एजेंट आकाश शिवहरे ने बताया कि में इस संस्था में 7 साल से एजेंट के रूप में कार्य करता था, मेंरे द्वारा ग्राहकों के पैसे जमा किए जाते थे, 21 जनवरी से संस्था पर ताला लगा हैं, शाखा प्रबंधक का मोबाइल बंद आ रहा है, साथ ही बैंक के पूरब अध्यक्ष सुजीत सिंह जाट निवासी चीनौर रोड डबरा अध्यक्ष स्वर्गीय भूपेंद्र जैन,उपाध्यक्ष, गिर्राज शर्मा निवासी शिक्षक कॉलोनी डबरा, नीलेश गुप्ता निवासी दर्शन कॉलोनी डबरा, कभी कोई पता नहीं लग पा रहा जिससे सभी ग्राहक अपनी जमा राशि को लेकर चिंतित है, हमने एसडीएम को शिकायत कर जमा पूंजी दिलाए जाने की मांग की है लेकिन एसडीएम के किसी कारण बस जनसुनवाई में मौजूद न होने पर जनसुनवाई के अधिकारियों को आवेदन देकर बैंक से सभी ग्राहकों के पैसे दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply