डबरा: चिलर प्लांटो पर एसडीएम की कार्यवाही, दो जगह से लिये दूध के सैंपल…

ग्वालियर। डबरा में लंबे समय से प्रशासन को मिलावटी दूध को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके चलते आज एसडीएम प्रदीप शर्मा एवं खाद्य विभाग की टीम के द्वारा झांसी रोड स्थित दो चिलर प्लांटो पर कार्रवाई की गई।इस दौरान मौके पर टैंकरों से आए हुए दूध का भी सैंपल किया गया बड़ी मात्रा में टैंकरों में दूध भरा हुआ पाया गया। दूध में मिलावट है या नहीं यह तो जाँच के बाद ही पता लगेगा। यह पूरी कार्यवाही एसडीएम प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा और खाद्य विभाग की टीम ने अंजाम दी।

आपको बता दे कि ग्वालियर चम्बल अंचल मिलावटी और कृत्रिम दूध बनाने के लिये प्रसिद्ध है डबरा से भी बड़े पैमाने पर दूध की सपलाई बाहर होती है यही कारण रहा की प्रशासन को लगातार मिलावटी दूध के बिकने की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते झाँसी रोड स्थित चिलर प्लांटो पर दबिश दी गई।

एसडीएम प्रदीप शर्मा के द्वारा बताया गया कि लंबे समय से मिलावटी दूध की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी जिस पर से आज खाद्य बिभाग की टीम को बुलवाकर झांसी रोड स्थित चिलर प्लांटों पर कार्रवाई की गई है जिसमें से एक चिलर प्लांट पारस नाम से रजिस्टर्ड पाया गया।वही उससे लगे हुए एक अन्य प्लांट पर भी कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान टैंकरों में भरे दूध जो कि संदिग्ध रूप से पाया गया जिसकी अब बिभाग की लेबोरटी में टेस्टिंग की जाएगी और अगर दूध मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply