David Dhawan Hospitalised: डेविड धवन अस्‍पताल में भर्ती, खबर मिलते ही ‘जुग जुग जियो’ का प्रमोशन बीच में छोड़ भागे वरुण धवन

बॉलिवुड के मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और इस चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डेविड धवन के बेटे वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। जैसे ही वरुण धवन ने पिता की बिगड़ी तबीयत के बारे में सुना वह फिल्म का प्रमोशन छोड़ तुरंत अस्पताल के लिए रवाना हो

बताया जाता है कि डेविड धवन को एडवांस स्टेज का डायबिटीज है और इस वजह से पहले भी उनकी कई बार तबीयत बिगड़ चुकी है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि डेविड धवन को आखिर क्या हुआ है और उन्हें किस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। 15 जून 2022 की दोपहर वह मुंबई में इस फिल्म के प्रमोशन में ही व्यस्त थे और अचानक उन्हें पिता के बीमार होने की खबर मिली। पिता के बारे में सुन तुरंत वह अस्पताल के लिए रवाना हो पड़े।
70 साल के डेविड धवन इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर हैं जिन्होंने कुली नंबर 1, मैं तेरा हीरो, जुड़वा, हसीना मान जाएगी, साजन चले सुसराल से लेकर जोड़ी नंबर 1 जैसी ढेरों फिल्में बनाई हैं। डेविड धवन के दो बेटे हैं वरुण धवन और रोहित धवन। दोनों ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply