इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के करीब मानपुर थाने में मानपुर पुलिस की हिरासत में आए एक लूट के आरोपित की मौत हो गई है। इस मामले की खबर सामने आते ही मानपुर के सभी थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए है। कहा जा रहा है कि किसी बड़े उपद्रव की आशंका की वजह से ऐहतियातन मानपुर में पांच थाने पर बल की तैनाती की गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही महू के एएसपी शशिकांत कनकने ने लूट की घटना का खुलासा किया था। ऐसे में मानपुर पुलिस ने लूट की साजिश में अर्जुन नामक युवक सहित अन्य युवकों को पकड़ा था। ऐसे में इनके पास से 8 लाख रुपये की बाइक जब्त हुई थी। ये चोरी की बताई जा रही है। लेकिन आज अचानक उसकी पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के स्वजनों को भी पुलिस ने थाने में ही बुला कर बिठाया हुआ है।
ये है पूरा मामला –
जानकारी के मुताबिक, इस मामले को गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये आरोपित गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से जुड़ा हुआ था ऐसे में इसके खिलाफ पहले से ही मानपुर, धामनोद के साथ कई थानों में केस दर्ज थे। इस आरोपित की मौत के बाद अब न्यायिक जांच की सिफारिश एसपी द्वारा की गई है। इतना ही नहीं इस मामले में एक एसआई, दो एएसआई और दो आरक्षकों को ससपेंड भी कर दिया गया है।
ऐसे में कमल उईके उपनिरीक्षक, दिनेश वर्मा सहायक उप निरीक्षक, निर्भय सिंह सहायक उपनिरीक्षक के साथ दो आरक्षकों को निलंबित किया गया साथ ही कार्रवाई भी की गई है। आपको बता दे, जिसकी मौत हुई है उसका नाम अर्जुन सिंगारे(19 साल) निवासी है। ये गिट्टीफोड़ा मानपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जब इससे पूछताछ की जा रही थी तो इसकी तबियत बिगड़ गई। जब तक इसको अस्पताल ले जाया गया तब तक मौत हो गई। घटना के चलते थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।