अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनके लुक और ड्रेसेज की चर्चा हो रही है। वहीं, अपने मेकअप को लेकर दीपिका ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। कान में दीपिका की साड़ियों के चयन से नेटिजन्स बेहद प्रभावित हैं, मगर उनके मेकअप को लेकर वह भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने तो दीपिका को ‘देसी जूलिया फॉक्स’ कह डाला है। बता दें कि जूलिया फॉक्स इटैलिटन-अमेरिकन मॉडल और अभिनेत्री हैं।
सब्यसाची की साड़ी से लूट ली थी महफिल
बता दें कि दीपिका ने मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बंगाल टाइगर साड़ी पहनकर महफिल लूट ली थी। मगर अपने मेकअप को लेकर अब वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। आपको बता दें कि दीपिका कान्स में बतौर ज्यूरी सदस्य शिरकत कर रही हैं।
आईशैडो और काजल पर उठाए सवाल
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साड़ी की एक कहानी है, जिसे कहना मैं कभी बंद नहीं करूंगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सब्यसाची मुखर्जी कहते हैं कि दुनिया में कौन-सी जगह है, इससे फर्क नहीं पड़ा। साड़ी का अपनी एक खास जगह है। उनकी इस बात से मैं सहमत हूं।’ फैंस को भी दीपिका का साड़ी से प्यार अच्छा लगा। मगर उनका मेकअप कुछ यूजर को जरा भी रास नहीं आया। एक फैन ने उनके आईशैडो पर सवाल उठा दिया और रोने वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं ऋचा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आपका लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया, इससे और बेहतर होना चाहिए था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी नया नहीं है। पिछले कुछ सालों से आप सभी एक जैसा कलेक्शन पहन रहे हो।’ एक ने लिखा, ‘गलती से काजल कुछ ज्यादा लग गया और फिर यह ख्याल आया कि अब इसका ही कुछ डिजाइन बनाऊंगी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पूरी चुड़ैल लग रही, काली घाटी की रानी।
स्नैपचैट फिल्टर से कर दी तुलना
कुछ ट्रोल्स ने दीपिका के लुक की तुलना इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के फिल्टर से कर डाली। एक यूजर ने लिखा, ‘लुक बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे दीपिका और सब्यसाची दोनों पसंद हैं, लेकिन मेकअप बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा।’ हालांकि कुछ यूजर दीपिका की तरफदारी करते नजर आए। एक ने लिखा, ‘दापिका आपने दुनियाभर में हमें गौरवान्वित किया है’।