भोपाल : दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने राजधानी भोपाल से बालाघाट के लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पूर्व विधायक समरीते ने चिट्ठी भेजकर अपनी 70 मांगें पूरी नहीं होने पर संसद को उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व विधायक को किशोर समरीते को भोपाल के कोलार में स्थित ऑर्चर्ड पैलेस से पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई।
मांगें पूरी नहीं होने पर दी थी संसद को उड़ाने की धमकी
दिल्ली स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने ऑडियो बयान जारी कर बताया कि पूर्व विधायक किशोर समरीते ने अपनी मांगों को लेकर लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखा था। ऐसा ही एक पत्र केंद्र सरकार को भी भेजा गया था। धमकी दी गई थी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ा देंगे। उल्लेखनीय है कि रायसीना पहाड़ी से इंडिया गेट तक, राजपथ के किनारे स्थित भारत की राजधानी नई दिल्ली के केंद्रीय प्रशासनिक क्षेत्र को “सेंट्रल विस्टा” कहा जाता है।
पूर्व विधायक समरीते पर कई आपराधिक मामले दर्ज
दिल्ली स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव के मुताबिक पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल के कोलार में स्थित ऑर्चर्ड पैलेस से पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई है। समरीते पर कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज है। एक केस में स्पेशल कोर्ट ने पूर्व विधायक समरीते को पांच साल की सजा भी दी है। समरीते को इससे पहले जून 2021 में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तब उनके ऊपर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राजेश पाठक को ब्लैकमेल करने का लगा था। बताया जाता है कि किशोर समरीते ने चुनाव आरोग को अपनी नई पार्टी बनाने का आवेदन भी दिया है। समरीते ध्यान खींचने के लिए कई बार कानूनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर देते हैं। पूरे मामले की जानकारी दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने ऑडियो बयान जारी कर दी है।