नैशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस कर पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस मोदी सरकार की पिट्ठू बन गई है। पुलिस अब सभी हदें पार कर गई है। दरवाजे तोड़कर नेताओं को पीटना यह दर्शाता है कि सविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं। हमारे सब्र का इम्तिहान न लें, किस आधार पर पुलिस मुख्यालय में घुसे? कैसे नेताओं को पीट सकती है? जवाब और हिसाब सरकार और पुलिस को देना होगा।’ कांग्रेस ने इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने आह्वान किया है। सुरजेवाला ने बताया, पूरे देश मे आज चार बजे विरोध करेंगे, कल सभी भवनों का घेराव करेंगे और परसों जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।