उद्योग मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग, व्यापारी ने लगाए गंभीर आरोप, दत्तीगांव का बड़ा बयान- चुनाव से पहले छवि धूमिल करने की कोशिश…

भोपाल मध्य प्रदेश में चुनावी साल की शुरुआत हो चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ताजा मामला धार का है। दरअसल धार के बदनावर विधानसभा से विधायक और प्रदेश के उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसके लिए व्यापारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपा गया है। इसके साथ ही मामले की जांच का प्रकरण दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग भी रखी गई है। इतना ही नहीं व्यापारी नितिन नांदेचा ने प्रकरण की जांच बदनावर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बजाए अन्य पुलिस अधिकारियों से करवाने का निवेदन भी किया है। वहीं अब प्रदेश सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ पुलिस जांच की प्रक्रिया शुरू करेगी। राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर व्यापारी को धमकी देने के साथ ही फिरौती की मांग और पूरे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने सहित अन्य प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं।

व्यापारी नितिन नंदेचा ने मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

व्यापारी नितिन नंदेचा ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कूट रचित दस्तावेज सहित बैंक खाते-जीएसटी नंबर खुलवा कर मंत्री दत्तीगांव द्वारा उसका उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं व्यापारी के 5 डंफर सहित जेसीबी पोकलेन और दो रोलर भी मंत्री के कब्जे में है। व्यापारी ने अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि इन वाहनों को वापस करने के लिए व्यापारी द्वारा निवेदन किया गया तो मंत्री के लोगों द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई है इधर मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने आवेदन की जांच राजपत्र अधिकारी को सौंपी है। वही आगे की कार्रवाई अब राजपत्रित अधिकारी और पुलिस करेंगे।

उद्योग नीति मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का बड़ा बयान

वही इस मामले में कहना है कि प्रदेश में चुनावी साल है विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उन पर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मंत्री दत्तीगांव का कहना है कि विरोध ही पहले ठोस प्रमाण प्रस्तुत करें। दत्तीगांव ने  स्पष्ट किया कि इससे पूर्व भी उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है लेकिन वह इन सब से विचलित होने वाले नहीं है। उनके पास लोगों का विश्वास है।

यह है मामला 

बता दें कि इस मामले की शुरुआत पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को हुई, जब बदनावर में स्थित प्राची होटल में एक युवती के आने के बाद ही उसके द्वारा प्रदेश के मंत्री दंतीगांव के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था वीडियो में दिखाई दे रही युवती ने छवि धूमिल करने की बात कही थी और पहले वाले वीडियो को गलत बताया था।

हालांकि इस मामले के बाद 15 दिसंबर को व्यापारी नितिन नंदेचा के होटल पर कुछ लोग ने उनके साथ मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ की थी। वही व्यापारी द्वारा अपने आरोपपत्र में कहा गया है कि शकील खान सहित अन्य लोगों द्वारा कोरे दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के साथ ही उनसे ₹80000 फिरौती की मांग की गई थी। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इस मामले में हंगामे के बाद बदनावर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करने के अलावा व्यापारी के परिवार की ओर से तोड़फोड़ को लेकर एक प्रकरण भी दर्ज किया गया था। हालांकि व्यापारी के क्षेत्र में रहने वाले युवक द्वारा व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि व्यापारी द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर व्यक्ति को अपमानित किया गया था। हालांकि इन प्रक्रियाओं के बाद यह मामला शांत हो गया था लेकिन एक बार फिर से व्यापारी नितिन नांदेचा द्वारा शिकायती आवेदन पुलिस को सौंपा गया है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस को सौंपते हुए अन्य क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से इस मामले में जांच की मांग की गई है।

Leave a Reply