पन्ना में हीरों की नीलामी रही फ्लॉप, 204 में से सिर्फ बिके 34 हीरे, 94 लाख की लगी बोली…

भोपाल : देश दुनिया में बेशकीमती और उज्जवल किस्म के हीरो के लिए विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 18 अक्टूबर से हीरो की नीलामी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों में खरीब 94 लाख 8 हजार 759 कीमत के मात्र 58.85 कैरेट के ही हीरे नीलाम हो सके। इस नीलामी में 204 हीरे रखे गए थे।

जानकारों की माने तो पन्ना में इस बार हीरों की नीलामी फ्लॉप रही। 3 दिन में 204 में से सिर्फ 34 हीरे नीलाम हुए। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इन हीरों की ऑफसेट वैल्यू में घोटाला किया गया। और इसी कारण व्यापारियों ने इस बार नीलामी में रुचि नहीं दिखाई।

अगर हम सूत्रों की माने तो हीरा विभाग में जमा हीरों की वैल्यू, तुआदार के साथ सेटिंग करके बहुत ज्यादा बढ़ा दी। जिससे व्यापारियों का उत्साह ठंडा पड़ गया। नीलामी में 204 हीरे जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से भी अधिक थी वे सभी हीरे यहां रखे गए थे। 

लेकिन 3 दिन तक चली नीलामी में क्रमशः पहले दिन 24 लाख 7 हजार 526 के 12 नग हीरे तो दूसरे दिन 49 लाख 37 हजार 834 के मात्र 7 हीरे बिके। तो वहीं अंतिम दिन करीब 20 लाख 63 हजार 399 रुपए के 15 नग हीरे ही बिक सके।

बता दें कि इस नीलामी में शामिल होने के लिए गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से हीरा व्यापारी आए हुए थे। पन्ना के भी हीरा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर इस नीलामी में हिस्सा लिया। बावजूद इसके हीरो की नीलामी आंकी गई कीमत के करीब भी नहीं पहुंच सकी। सभी बड़े हीरे उच्चतम बोली ना मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चले गए गए।

वहीं इस मामले पर खनिज एंव हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने बताया कि इस नीलामी में 94 लाख 08 हजार 759 रुपये के 58.85 कैरेट के हीरे नीलम हुए। इसका कारण व्यापारियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही मंदी को बताया है। आकर्षण के केंद्र रहे अच्छे और बडे़ हीरे पेंडिंग चले गए।

उन्होंने आगे बताया कि अब इनकी बोली अगली नीलामी में लगेगी। इसी कड़ी में वहां पहुंचे एक हीरा कारोबारी की माने तो हीरे की ओलिसिंग की वजह से हीरा व्यापार में मंदी का दौर देखा जा रहा हैम नो डाउट पन्ना में अच्छी किस्म का हीरा पाया जाता है। इसलिए हम लोग इस नीलामी में शामिल होते है।

Leave a Reply