बीते कुछ दिनों से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन जब गौर से तस्वीर को देखें तो फोटो शॉप्ड का पता चलता है। इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर नाराजगी जताई थी।
हालांकि इसके बाद दोनों की एक और फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों दुल्हा -दुल्हन के गेट अप में एक -दूसरे को हाथ जोड़ते नज़र आ रहे हैं। यदि आप भी तस्वीर को देखकर सच समझ बैठे हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं इसकी सच्चाई। दरअसल, सलमान और सोनाक्षी की वायरल हो रही तस्वीर फोटो शॉप्ड है, जिसे देख कर कोई भी धोखा खा सकता है।
शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि, अफवाहें हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। असल में यह फोटो वरुण धवन और नताशा दलाल की है। नताशा दलाल और वरुण धवन ने पेस्टल आउटफिट पहन रखा है। दोनों एक -दूसरे की तरफ़ देख रहे हैं और हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं। बता दें कि वरुण और धवन ने 24 जनवरी 2021 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। तब उनकी शादी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिनमें से यह तस्वीर भी एक है।