बुरहानपुर : मप्र में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, 17 नवंबर को मतदान होगा, इस समय प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है, ज्यादातर प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से लदे हुए समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन फॉर्म भरने जाते हैं लेकिन बुरहानपुर से जो आज एक तस्वीर आई उसें सभी चौंका दिया है, यहाँ एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे।
लोकतंत्र के महाकुंभ में अब आलग अलग रंग और तस्वीरें सामने आने लगी हैं, मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के प्रयास शुरू हो गए है, नामांकन प्रक्रिया को भी नेताओं ने एक उत्सव का रूप दे दिया है, नाचते, गाते, खुशियाँ मनाते, एडवांस में ही विक्ट्री साइन दिखाते नेता रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा कर रहे है।
बुरहानपुर विधानसभा चुनाव से भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले ठाकुर प्रयांक सिंह ने आज अलग अंदाज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म दाखिल किया लेकिन उन्होंने इसके लिए जो तरीका अपनाया वो अलग था, प्रयांक सिंह गधे पर बैठकर फॉर्म भरने पहुंचे।
मीडिया ने जब उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि नेताओं ने मतदाताओं को गधा समझ रखा है नेताओं द्वारा बड़े बड़े बंगले बनाये जा रहे हैं वहीं मतदाता समस्याओं से जूझ रहा है, इसलिए आज मैं गधे पर सवार होकर आया हूँ । उन्होंने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं ने अपना विकास किया है अगर में चुनाव जीतता हूँ तो नेताओं के यहां छापे मारे जाएंगे, 40 -50 साल से इन्होंने इतनी सम्पति कहा से कैसे अर्जित की ये जनता के सामने आना चाहिए।
बहरहाल जीत हार तो मतदाता के वोट और प्रत्याशी के भाग्य पर निर्भर है लेकिन गधे की सवारी कर मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले ठाकुर प्रयांक सिंह की चर्चा इस समय चारों तरफ हो रही है, लोग उनकी यूनिक स्टाइल की चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।