भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर जिले में कलेक्टर द्वारा बुक स्टोर और निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, जबलपुर जिले में अभिभावकों की तरफ से प्रशासन को शिकायत की गई थी कि निजी स्कूलों द्वारा विशेष दुकान से कॉपी-किताबें, यूनिफार्म, जूते, टाई बैग आदि खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इसी शिकायत पर जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 18 निदी स्कूलों पर एफआईर दर्ज की जा चुकी है।
अभिभावकों को दिया गया संदेश
जबलपुर जिला प्रशासन की तरफ से अभिभावकों के संदेश दिया गया है कि निजी स्कूलों द्वारा निर्धारित विशेष दुकान से अधिक एवं अनुचित मूल्य पर कॉपी, किताबें और यूनिफार्म को न खरीदें। वहीं इन स्कूलों पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इन स्कूलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा समिति की ओर से निजी स्कूलों के प्रबंधन और विषय विशेषज्ञों से बातचीत करके उचित मूल्य पर कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
भोपाल में पकड़ा गया स्कूलों का फर्जीवाड़ा
राजधानी भोपाल में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को विशेष दुकान से कॉपी-किताबें, यूनिफॉर्म खरीदने के निर्देश पर स्कूलों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, कलेक्टर की टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए कई अभिभावकों से बात की तो सामने आया कि निजी स्कूलों द्वारा चिन्हित दुकानों पर ही स्कूल के सामान को खरीदने की बात कही है। इस दौरान बुक्स एंड बुक्स और न्यू स्नेह बुक सेंटर पर स्कूल विशेष की किताबें पाई गई, जिस पर कार्रवाई करने की बात की गई है।
सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि 1 अप्रैल को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने निजी स्कूलों पर मनमानी पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो अभिभावकों को दुकान विशेष पर कॉपी-किताबें, यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव डालते हैं। इस दौरान निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।