मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हुई भारी बारिश से किसानों को हुआ बड़ा नुकसान, पढ़ें पूरी खबर…

मंदसौर : मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा है। अब लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने लगी है लेकिन बेमौसम बारिश से एक बार फिर पारा लुढ़कने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, रविवार देर रात मंदसौर जिले में भारी बारिश ने लोगों को दुबारा ठंड का एहसास करवाया। इसके साथ ही ओलावृष्टि ने भी अपना कहर ढाया।

फसल को भारी नुकसान

दरअसल, मालवा क्षेत्र में भारी बारिश की होने के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से अफीम की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी छा गया है। भानपुरा तहसील के दुधाखेड़ी गांव में भी ओलावृष्टि से अफीम एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना मिली है और सुवासरा क्षेत्र में अफीम, चना, गेंहू व अलसी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं, मानपुर क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ ने अतिवृष्टि से फसलों का भारी नुकसान होने की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से सर्वे की मांग की है।

Leave a Reply