एकनाथ शिंदे दावोस से लाएंगे 1.4 लाख करोड़ का विदेशी निवेश! 16 जनवरी से दौरा… MOU पर करेंगे हस्ताक्षर…

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्विट्जरलैंड के दावोस जा रहे हैं, जहां वह वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम के प्लैटफॉर्म पर विदेशी निवेशकों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह वहां 1 लाख 40 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही, महाराष्ट्र में निवेश करने के लिए निवेशकों और उद्योगों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। पहले मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस  भी दावोस जाने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। अब मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, शिंदे रविवार 15 जनवरी को मुंबई से ज्यूरिख के लिए रवाना होंगे। सोमवार 16 जनवरी को महाराष्ट्र पवेलियन का उद्‌घाटन करेंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों के नामी उद्योगों के साथ भी एमओयू साइन करेंगे।

वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम के सेंटर फॉर न्यू इकॉनमी ऐंड सोसायटी ऐंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। मंगलवार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री, जॉर्डन के प्रधानमंत्री, सिंगापुर के सूचना और दूरसंचार मंत्री, बैंक ऑफ जापान, सऊदी अरब के उद्योग व खान मंत्री और स्विस इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मुलाकात करेंगे। उसी दिन सीएम शहरों के विकास के लिए बदलते परिवेश की चुनौतियों और पर्यावरण के अनुकूल सतत विकास पर बोलेंगे। स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया है, जिसमें उद्योग, राजनीतिक सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों के 100 से 150 हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

सीएम का कार्यक्रम
– 15 जनवरी को मुंबई से ज्यूरिख के लिए रवाना होंगे।

– 16 जनवरी को महाराष्ट्र पवेलियन का उद्‌घाटन करेंगे।

– वहां विभिन्न क्षेत्रों के नामी उद्योगों के साथ एमओयू साइन करेंगे।

– 17 जनवरी को लक्जमबर्ग, जॉर्डन के प्रधानमंत्रियों से मिलेंगे।

Leave a Reply