ग्वालियर : प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ़्तार में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री चपेट में आ गए हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर रिपोर्ट की जानकारी साझा की है। वे डॉक्टर की सलाह पर घर पर आइसोलेशन में रहकर रिलाज करवा रहे हैं।
मप्र नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा के अन्य नेताओं की तरह दिन रात चुनाव में जुटे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अस्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि – “कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, आज स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर कराई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अतः चिकित्सीय सलाह अनुसार होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। जल्द ही आपकी दुआओं से स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित होऊँगा। आपको हुई असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में 130 प्रदेश में सामने आये, जबकि 111 डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर अभी एक्टिव केस 807 पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 14 नए मरीज इंदौर में मिले। इसके अलावा भोपाल में 37, बालाघाट में 2, बैतूल में 1, ग्वालियर में 4, होशंगाबाद में 4, जबलपुर में 10, कटनी में 1, खंडवा में 2, नरसिंहपुर में 4, रतलाम में 2, सागर में 1, सीहोर में 3, विदिशा में 1 संक्रमित मिला है।