बॉलीवुड में हर त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाने का चलन बहुत समय से चला आ रहा है। इंडस्ट्री के कई बड़े परिवार इन त्योहारों को बड़े उत्साह से मनाते हैं और इन्हीं परिवारों में सलमान खान का परिवार भी शामिल है। भाईजान यानी सलमान खान के परिवार में ईद का जश्न हमेशा से ही भव्यता के साथ मनाया जाता है। इस साल भी, सलमान की बहन अर्पिता खान ने ईद पार्टी की, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की थी। इस ईद पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, करण जौहर, कंगना रणौत, डेविड धवन सहित इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। एक ही जगह इतने सितारों की मौजूदगी से पार्टी में चार-चांद लग गए थे। ईद की यह शाम सितारों से सजी थी, बॉलीवुड से कई बड़े नाम अर्पिता की पार्टी में पहुंचे और वहां बहुत एंजॉय भी किया। यह पार्टी कल रात होस्ट की गई थी और ज्यादातर मशहूर हस्तियां पार्टी में शानदार एथनिक आउटफिट्स पहन पहुंचे थे। अगर आप अर्पिता खान के इस ईद बैश की तस्वीरें और वीडियो देखने से चूक गए हैं, तो हम इस आर्टिकल में आपको पार्टी के हर खास पल की झलक दिखाने वाले हैं।
अर्पिता और आयुष का निराला अंदाज
खान परिवार गणपति से लेकर हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाता है, इन त्योहारों पर इनका कभी न देखा अंदाज देखने को मिलता है। वह इन त्योहारों पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने नजर आते हैं और ऐसा ही इस बार देखा गया है। अर्पिता खान ने अपनी इस पार्टी के लिए गोल्ड डिटेलिंग वाला ट्रेडिशनल ब्लैक सूट पहना था। उन्होंने अपने पति और अभिनेता आयुष शर्मा के साथ पार्टी में कई पोज दिए। ईद की पार्टी के लिए अर्पिता ने ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना था। दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
पार्टी में साथ पहुंचे दीपिका-रणवीर
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ईद बैश में हमेशा की तरह एक स्टाइलिश एंट्री मारी। इस पार्टी में भी रणवीर का सबसे जुदा अंदाज देखने को मिला। रणवीर ने एक पैटर्न वाली शर्ट और टोपी पहनी थी, उन्हें देख ऐसा लग रहा था कि वह ईद की पार्टी में नहीं बल्कि बीच पार्टी में पहुंचे हों। जहां रणवीर इस निराले अंदाज में नजर आए, वहीं दीपिका ने एक ब्लैक कलर का गोल्डन कढ़ाई वाला सूट पहना था। अपने इस पार्टी लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने हुए थे।
पार्टी की शान बने यह सितारें
भाईजान बुलाएं और सितारे न आएं ऐसा नहीं हो सकता। पार्टी में करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन ,उनकी बड़ी बेटी, पटौदी खानदान के पोते सैफ अली खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश-जेनिलिया, करण जौहर, मनीश मल्होत्रा जैसे सितारे मौजूद रहें। इनके अलावा जैक्लीन फर्नांडीस,नेहा धूपिया, अंगद सिंह बेदी, सुनील शेट्टी, कार्तिक आर्यन बी पार्टी में नजर आए।
करिश्मा ने सलमान को लगाया गले
इस ईद बैश से सलमान खान और करिश्मा कपूर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन वायरल होती तस्वीरों में करिश्मा सलमान को गले लगाते हुए दिख रही हैं। दोनों तस्वीरों में बहुत खुश लग रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए करिश्मा ने लिखा, “सभी को ईद मुबारक।
कंगना और कियारा का बॉन्ड
कियारा आडवाणी और कंगना रणौत का इस पार्टी से मस्ती करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। कियारा ने अपनी स्टोरीज का वीडियो शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। वीडियो में, कियारा को कंगना के साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन गलती से वह दोनों एक वीडियो रिकॉर्ड कर लेती है।
शहनाज गिल और सलमान की क्यूट बॉन्डिंग
बिग बॉस के 14वें सीजन के बाद से शहनाज गिल को ऐसी पहचान मिली, जिससे वह हर घर में मशहूर हो गई। टीवी अभिनेत्री और मॉडल शहनाज गिल भी इस पार्टी में पहुंची। उनकी और सलमान खान की वीडियो इस समय पूरे इंटरनेट पर छाई हुई है। एक वीडियो में तो सलमान शहनाज को उनकी गाड़ी तक छोड़ने भी गए।