EOW का एक्शन, बिजली कंपनी का इंजीनियर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार…

ग्वालियर। ग्वालियर EOW पुलिस की टीम ने आज बिजली कंपनी के भिंड कार्यालय में छापा मारते हुए जूनियर इंजीनियर को 50,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियर एक हॉस्पिटल से रिश्वत की मांग कर रहे थे नहीं देने पर ढाई लाख की बिजली चोरी का प्रकरण बनाने की चेतावनी भी दे रहे थे।

जानकारी के मुताबिक भिंड में स्थित कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मैनेजमेंट संभालने वाले आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर EOW एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी पर 50,000/- रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

आवेदक आशुतोष शर्मा ने शिकायत में बताया कि अरुण सैनी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे उन्हें 50,000/- रुपये  रिश्वत के दें वर्ना वो उनके खिलाफ 2,50,000/- रुपये (ढाई लाख रुपये) का बिजली चोरी का प्रकरण बना देंगे। शिकायत मिलते ही ग्वालियर ईओडब्ल्यू पुलिस ने आवेदक के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने की तस्दीक की।

रिश्वत मांगने की बात का सुबूत मिलते ही ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम भिंड पहुंची और आज गुरुवार को आवेदक आशुतोष शर्मा ने जैसे ही जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को उनके कार्यालय में 50,000/- रुपये रिश्वत की राशि दी, पहले से तैयार ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। EOW ने जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply