आगरा : योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे को बेचे गए इंजेक्शन की जांच अब ड्रग विभाग कोलकाता में कराएगा। मंत्री के बेटे ने नकली इंजेक्शन बेचने की शिकायत डीएम से की थी। इसके बाद ड्रग विभाग ने केमिस्ट की दुकान पर रखे इंजेक्शन पर रोक लगा दी है। पत्नी के इलाज के दौरान मंत्री के बेटे ने अस्पताल में संचालित मेडिकल की दुकान से इंजेक्शन खरीदे थे। 4-5 इंजेक्शन लगने के बाद जब कोई राहत नहीं मिली तो डॉक्टर ने दूसरी दुकान से खरीदने की सलाह दी थी। इस बात पर मंत्री के बेटे को इंजेक्शन पर शक हो गया था।
कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा) योगेंद्र उपाध्याय के बेटे अलौकिक उपाध्याय की पत्नी का देहली गेट स्थित पुष्पाजंलि अस्पताल में इलाज चल रहा था। पत्नी के इलाज के दौरान चिकित्सक ने ह्यूमोग 75 एमजी नामक इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। अलौकिक ने अस्पताल में संचालित गर्ग मेडिकल स्टोर से 400 रुपये में इंजेक्शन खरीदा था। इंजेक्शन उनकी पत्नी को लगाया गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा था। इसके बाद 2 और इंजेक्शन खरीदे थे, लेकिन इसके बाद भी इजेक्शन ने काई काम नहीं किया। चिकित्सक ने अलौकिक को कहा कि इंजेक्शन नकली हो सकता है। आप किसी अन्य दुकान से खरीदकर लेकर आओ।
इंजेक्शन और बिल पर मिले अलग बैच नंबर
इसके बाद उन्हें शक हुआ तो इजेक्शन के खरीदे हुए बिल और इंजेक्शन पर अंकित बैच नंबर का मिलान किया तो अलग-अलग पाए गए। इस पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार और ड्रग विभाग को जांच करने के आदेश दिए। ड्रग विभाग की टीम ने दवाई की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। ड्रग विभाग को दुकान पर ह्यूमोग 75 एमजी के 65 इंजेक्शन मिले हैं। सभी इंजेक्शनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ड्रग विभाग इंजेक्शन निर्माता कंपनी से पत्राचार करके जांच कर रही है।
कोलकाता की लैब में होगी इंजेक्शन की जांच
ड्रग विभाग की टीम ने इंजेक्शनों को जब्त कर लिया है। इसकी जांच के लिए पहले टीम ने लखनऊ स्थित लैब में भेजा था, लेकिन मामला केबिनेट मंत्री के स्तर का है। इसलिए इस मामले की जांच कोलकाता तक पहुंंच गई है। सहायक औषधि आयुक्त एके जैन का कहना है कि इंजेक्शन की जांच कोलकाता की लैब में कराई जाएगी। जांच के लिए पत्र भेजा गया है। जवाब आने पर ड्रग इंस्पेक्टर कोल्ड चेन (2 से 8 डिग्री सेल्सियस) मेंटेन करके इंजेक्शन को कोलकाता ले जाएंगे। फिलहाल इंजेक्शन सेंट्रल ड्रग स्टोर में रखा हुआ है।