इंदौर : इंदौर के एक इलाके में लंबे समय से नकली वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम जारी था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिल भी रही थी वही पुख्ता सबूतों और तफ्तीश के बाद आखिरकार पुलिस नकली वोटर आईडी बनाने वाले एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर पर काम करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 130 फर्जी वोटर आईडी जब्त किए है।
दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का ये मामला है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक एमपी ऑनलाइन दुकान पर फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाये जा रहे है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने एमपी ऑनलाइन दुकान पर छापामार कार्यवाही कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि हाल ही में इंदौर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है, अब प्रदेश के कई जिलों में दूसरे चरण के मतदान होना है। ऐसे समय पर फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देने के बाद पुलिस ने मौके से 130 मतदाता परिचय पत्र बरामद की गई है और 22 वर्षीय आरोपी अजहर पिता ताजुद्दीन निवासी नंदन नगर को गिरफ्तार किया है। जो हूबहू ओरिजिनल मतदाता परिचय पत्र की तरह कार्ड बनाने में माहिर था।
पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप एक प्रिंटर भी जब्त किये है। लेकिन फर्जी वोटर आईडी बनाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बरामद किए गए नकली परिचय पत्र उज्जैन जिले के खाचरोद और आसपास इलाके के बताए जा रहे है। जिसके संबंध में पुलिस ने संबंधित विभाग को भी जानकारी दे दी है। चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने इसे बड़ा मामला बताते हुए विवेचना करने की बात कर कहा की पुलिस जांच में जुटी हुई है।