मध्यप्रदेश में देवास के करीब शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनेगी फिल्म सिटी

देवास के सिक्सलेन बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया है। नियमानुसार जब भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का कोई प्रस्ताव आता है तो संबंधित विभाग की तरफ से ही प्रक्रिया की जाती है। इसी तारतम्य में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भोपाल, बुधवार को देवास आए। उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विाभग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। उनके सामने टेलीफिल्म कंपनी ने प्रेजेंटेशन भी किया।