भोपाल में जुटे मध्यप्रदेश पुलिस के फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो एक्सपर्ट, की गई समीक्षा, जानी नई तकनीक…

भोपाल : फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो  राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा  को पुलिस मुख्यालय भोपाल के नवीन सभागार कक्ष में प्रदेश के समस्त जोनल और जिला फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो  विशेषज्ञों के लिए एक दिवसीय सेमिनार एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो जयदीप प्रसाद द्वारा की गई।

पिछले कार्यों की समीक्षा 

इस कार्यक्रम में रा.अ.अ.ब्यूरो से उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत चौहान, सहायक पुलिस महानिरीक्षक ऋचा चौबे,संचालक, अंगुल चिन्ह ब्यूरो मनोज सिंह राजपूत, जोनल एवं जिला फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सेमिनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट के पिछले विगत वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई तथा राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश अंगुल चिन्ह ब्यूरो द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो एवं NAFIS(Nationa। Automated Fingerprint Identification System) के माध्यम से अपराधियों की पतारसी कर अपराध अन्वेषण में दिए गए महत्त्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा फिंगर प्रिन्ट क्षेत्र में व्यवसायिक दक्षता में वृद्धि करने के साथ-साथ नवीन शोध कार्य करने के सुझाव भी दिये गये।

“Smart Use of Finger Print Science in Investigation” 2024

इस अवसर पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में “Smart Use of Finger Print Science in Investigation” 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला बैतूल में पदस्थ अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ आबिद अहमद अंसारी को प्रमाण पत्र अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किया गया। समापन सत्र में हेमंत चौहान, उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों को पुरुस्कृत करने एवं समस्त अंगुल चिन्ह विशेषज्ञों को अपनी दक्षता में वृद्धि करने, जिला व ज़ोनल इकाइयों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं अपने कार्यों में सुधार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Leave a Reply