WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आज ही दर्ज होगी FIR, पहलवानों के यौन शोषण मामले में बड़ा ऐक्शन…

नई दिल्ली :  भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भारत के सॉलिसिटर जनरल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बृजभूषण सिंह पर सेक्सुअल हैरासमेंट का केस दर्ज होगा। पिछली सुनवाई में उन्होंने कहा था कि मामले में प्रारंभिक जांच जरूरी है। अब प्रारंभिक जांच के बाद अब एफआईआर दर्ज होगी। सुनवाई के दौरान रेसलर्स के वकील कपिल सिब्बल ने पीड़िता महिलाओं की सेफ्टी का भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर केस की लंबी फेहरिस्त है।

बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर 6 दिनों से प्रदर्शन पर बैठे हैं। रेसलर्स ने बृजभूषण शरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से मसले पर ताजा रुख के बारे में जानकारी मांगी थी। भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि मामले में दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस के फैससे के मद्देनजर याचिका में कुछ नहीं बचा है।

रेसलर्स की ओर से मामले में दलील दे रहे वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के सामने कहा कि हम दो आधारों पर चिंतित हैं, जिसमें पहला नंबर सुरक्षा का है। उन्होंने सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग पीड़िता को सुरक्षा दिलाने की कोर्ट से अपील की। इस पर कोर्ट ने पुलिस को नाबालिग पीड़िता को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। बता दें कि मामले की पिछली सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल ने साफतौर पर कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश होगा तो दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने में कोई समस्या नहीं है।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन को देश-विदेश से समर्थन मिल रहा था। फिल्मी दुनिया से लेकर खेल की दुनिया तक की बड़ी हस्तियों ने खिलाड़ियों के साथ खड़े होने का ऐलान कर दिया। इनमें ऊर्मिला मातोंडकर, वीरेंद्र सहवाग, नीरज चोपड़ा जैसे लोग शामिल हैं।

Leave a Reply