एमपी के कटनी जिला अस्पताल में लगी आग, धुआं भरते ही अफरा-तफरी, भागते नजर आए लोग…

कटनी : एमपी के कटनी जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में सोमवार की रात अचानक से आग लग गई। एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में पीछे की ओर बने मातृ और शिशु परिचर्या परिसर की तीन मंजिला भवन में महिला प्रसूति वार्ड है। बिल्डिंग की एक स्थान पर अचानक आग लगने से वहां धुआं फैल गया। मरीज और उनके परिजन अफरा-तफरी में भागने लगे।

खबर मिलने के बाद मौके पर विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई। हालांकि वार्ड में भर्ती मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। आग की खबर के बाद अस्पताल में मरीज बेतरतीब तरीके से इधर-उधर भाग रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

आग की वजह प्रसूति विभाग में पूरा धुआं भर गया था। इसकी वजह से कुछ लोगों को घुटन महसूस हो रहा था। साथ ही जान बचाने को लेकर लोग भागते नजर आए हैं। प्रसूति विभाग में गर्भवती महिलाएं और कुछ नवजात थे। ऐसे में उनके परिजन ज्यादा बेचैन थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि अब स्थिति सामान्य है। सभी मरीज सुरक्षित हैं। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply