नोएडा के सेक्टर 3 की फैक्ट्री में लगी आग, तीन ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर…

नोएडा के सेक्टर तीन के सी ब्लाक में स्थित भूखंड संख्या 14 पर एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री बहुमंजिला है।अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

चना पाकर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक (सेक्टर-दो) फायर स्टेशन व आसपास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल की आठ से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। राहत व बचाव कार्य जारी है। आग लगने से फैक्ट्री और आसपास अफरातफरी का माहौल है।

अग्निशमक विभाग के अनुसार, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है, इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

Leave a Reply