25 साल से एक जैसे भोजन पर हैं फ़ुटबॉलर बेकहम की पत्नी

खेल और फिल्मों से जुड़ी सेलीब्रिटीज की फिटनेस देखकर हर कोई उनके जैसा बनने की चाहत रखता है। यही वजह है कि उनसे जुड़ी बातों लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। इनदिनों फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया के डाइट की चर्चा जोरों पर है। खिलाड़ी ने अपनी पत्नी की खानपान से जुड़ी आदतों का खुलासा खुद किया है।

पूर्व फुटबॉलर स्टार डेविड बेकहम ने अपनी पत्नी के बारे में बताया है कि वे बेहद बोरिंग खाना खाने की शौकीन हैं। उनका कहना है कि उनकी वाइफ विक्टोरिया पिछले करीब 25 साल से एक जैसा खाना खा रही हैं। वह केवल ग्रिल्ड फिश, साबुत अनाज और उबली सब्जियां खाती हैं। वे अपनी डाइट से किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती, फिर चाहे कोई भी मौका क्यों ना हो। विक्टोरिया एक फेमस फैशन डिजाइनर और दुनिया के अमीर लोगों में शुमार हैं। बेकहम का कहना है कि वाइफ को लगातार ढाई दशक से एक जैसी डाइट लेता देख उन्हें बेहद निराशा होती है। पुरानी बातें याद करते हुए फुटबॉलर ने कहा है जब विक्टोरिया प्रेगनेंट थी तब एक बार उन्होंने बेकहम की प्लेट से खाना चखा था। एक कार्यक्रम के दौरान बेकहम ने कहा कि उन्हें ताउम्र इस बात का मलाल है कि उनके साथ बैठा उनका पार्टनर बोरिंग चीजों से अपना पेट भरता है, जबकि पूरी फैमिली स्वादिष्ट और मजेदाऱ खाने और वाइन का लुत्फ ले रही होती है।

दरअसल बेकहम रिवर कैफे टेबल 4 पॉडकास्ट पर अपनी बात साझा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी की डाइट से जुड़े कई सीक्रेट्स का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे डाइन और वाइन दोनों को लेकर काफी इमोशनल हैं। जब भी वे कुछ बढ़िया खा रहे होते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि उनके साथ बैठा हर शख्‍स उसका आनंद ले, लेकिन अफसोस विक्टोरिया के सात उनकी यह तमन्‍ना कभी पूरी नहीं हो पाती है।