ग्वालियर : नगरीय निकाय चुनाव में 6 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी हो चुकी हैं। उधर ग्वालियर नगर सरकार के लिए हुई वोटिंग में रहा कम मतदान प्रतिशत राजनीतिक दलों के लिए चिंता का सबब है। हालांकि भाजपा कम मतदान प्रतिशत में भी पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि कम मतदान प्रतिशत ये बताता है कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है।
ऐसा माना जा रहा है कि कम मतदान प्रतिशत के चलते जीत हार का अंतर भी बहुत कम वोटों का रहेगा जिसके चलते राजनीतिक दल थोड़े चिंतित हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मतगणना को लेकर ग्वालियर के जिला निर्वाचन अधिकारी को आज बुधवार को एक पत्र लिखा है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा कि ग्वालियर में मतदान का प्रतिशत कम रहने से प्रत्याशियों के बीच जीत हार का अंतर भी कम रह सकता है, मतगणना की निष्पक्षता बनी रही और किसी भी तरह के विवाद की स्थिति ना बने।
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तीन सुझाव दिए। उन्होंने लिखा कि प्रत्येक चरण की मतगणना के बाद सत्यापित लिखित आंकड़े जारी किये जाने चाहिए, पिछले चरण के सत्यापित आंकड़े जारी होने के बाद ही अगले चरण की मतगणना शुरू की जानी चाहिए और प्रत्येक EVM को खोलते समय उसकी वीडियो ग्राफ़ी कराई जानी चाहिए जिससे विवाद अथवा न्यायिक स्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग एक पुख्ता साक्ष्य होगा
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा कि इन तीन सुझावों पर अमल करने से मतगणना की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी और किसी भी तरह के वाद विवाद की स्थिति से बचा जा सकेगा।