विजयपुर से वन मंत्री रामनिवास रावत होंगे BJP प्रत्याशी, बुदनी के लिए बनेगा पैनल! चुनाव समिति की बैठक में बनी सहमति…

भोपाल : मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा उप चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं , भाजपा ने आज बैठक कर वन मंत्री और विजयपुर सीट से पूर्व विधायक और वन मंत्री राम निवास रावत को अपना प्रत्याशी बनाना तय कर लिया है वहीं बुदनी के लिए एक पैनल बनाने का फैसला किया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने आज सोमवार को प्रदेश कार्यालय, भोपाल में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई, बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।

विजयपुर से वन मंत्री रामनिवास रावत होंगे BJP प्रत्याशी

बताया जा रहा है कि बैठक में विजयपुर सीट के लिए वन मंत्री रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाये जाने पर सहमति बन गई है लेकिन बुदनी को लेकर एक नाम पर सहमति नहीं बनी इसलिए वहां पैनल बनाने का फैसला लिया गया है, हालाँकि अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

MP कांग्रेस ने भी विजयपुर में डाला डेरा 

उधर कांग्रेस भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर कमर कस रही है, पिछले दिनों  विजयपुर में किसान सम्मेलन कर कांग्रेस ने अपनी ताकत का अहसास कराया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित प्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए थे अब एक बार फिर मप्र कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व विजयपुर में डेरा जमाने ली तैयारी में है और फिर वहीं रायशुमारी कर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगा।

Leave a Reply