भोपाल : कंकाली माता मंदिर में चोरी की कोशिश और पुजारी पर हमले की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कि शिवराज सरकार में इंसान ही नहीं, भगवान भी सुरक्षित नहीं है। बता दें कि भोपाल से सटे गुदावल गांव में स्थित कंकाली माता मंदिर में रविवार रात कुछ युवक लूट के इरादे से घुसे और इन्होने तिजोरी लूटने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर के पुजारी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया था।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘रायसेन जिले के कंकाली माता मंदिर में जिस तरह से चोरी हुई और दो पुजारियों के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, उससे पता चलता है कि शिवराज सरकार में इंसान के घर से लेकर भगवान तक का घर सुरक्षित नहीं है। इससे पहले सलकनपुर देवी माता के मंदिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।’
कमलनाथ ने पूछा है कि ‘क्या मैं मुख्यमंत्री से जान सकता हूं कि चुनाव के वर्ष में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित ना करके, वे क्या संदेश देना चाह रहे हैं। यह सर्वविदित है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की वारदात तनाव उत्पन्न करती है और उससे प्रदेश की शांति को खतरा उत्पन्न होता है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। धार्मिक कार्य से जुड़े पुजारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं। प्रदेश की सुख शांति को किसी भी तरह की चुनौती उत्पन्न ना होने दें।’