बाबा महाकाल महाकाल के दरबार में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, गर्भगृह में किया पूजन अभिषेक…

उज्जैन : इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। वह सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल से बाबा को प्रणाम करते दिखाई दिए। गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

महाकाल पहुंचे गौतम गंभीर

महाकालेश्वर मंदिर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ सेलिब्रिटी जहां पर भगवान के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं। इसी कड़ी में गौतम गंभीर भी यहां पहुंचे और बाबा के चरणों में नतमस्तक होते दिखाई दिए। पहले वह नंदी हॉल से भस्म आरती में सम्मिलित हुए। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया।

13 से 19 फरवरी तक उज्जैन में फिरोजिया ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। गंभीर इसी के लिए उज्जैन पहुंचे हैं और उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की है। इस दौरान वह महिला क्रिकेट टीम द्वारा हासिल की गई शानदार सफलता से खुश दिखाई दिए और इस बारे में बात करते हुए कहा कि महिला क्रिकेट टीम को शानदार जीत के लिए बहुत बधाई हो और अब उन्हें वर्ल्ड कप भी अपने नाम करना होगा। क्रिकेटर में कहा कि 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की टीम भी खेलने के लिए उतरी है ये बहुत अच्छी बात है।

Leave a Reply