पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा DGP को पत्र, भिंड की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…

भोपाल :  पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने DGP को पत्र लिखा है, इस पत्र में डॉ गोविंद सिंह ने भिण्ड जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। पत्र में लिखा है कि भिण्ड जिले की कानून व्यवस्था में  दिनों दिन गिरावट आ रही है। अधिकांश पुलिस के थाना प्रभारी खनिज माफियाओं से मिलकर रेत गिट्टी पत्थर का अवैध उत्खनन कराने में तथा सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को खुश करने में लगे है।

जताई नाराजगी

डॉ गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि लहार क्षेत्र को विधायक माननीय अम्बरीश शर्मा के लहारकषत्र के दौरा कार्यकमों में लहार एवं रावतपुरा थाना प्रभारी अपने शासकीय कार्य बन्द कर विधायक को साथ शासकीय पुलिस वाहन ले जाकर प्रदेश को माननीय मंत्रियों को प्राप्त प्रंटोकॉल की तरह आगें पीछे चलते हैं। दिनांक 02.022025 को ग्राम मेहराबुजुर्ग में एक भण्डारे के कार्यकम जाते समय लहार थाने का शासकीय वाहन मय पुलिस फर्स के सायरन बचाते हुए आगे चला एवं इसी प्रकार दबोह में कार्यकम के दौरान थाना रावतपुरा का शासकीय पुलिस वाहन सायरन बचाते हुए विधायक की गाडी केआगे-आगे सम्पूर्ण दौरे को समय चलता रहा।

DGP से कार्रवाई की मांग 

डॉ गोविंद सिंह ने DGP को लिखे इस पत्र में लिखा कि प्रदेश में अनेक वर्षों वाद आप जैसे कानून का पालन करने वाले साफ स्वच्छ छवि के महानिदेशक बने है। क्या प्रदेश सरकार ने लहार कषेत्र के विधायक को इस प्रकार के प्रोटोकॉल का आदेश जारी किया है। यदि नहीं तो इस प्रकार बिना शासन के आदेश केविधायक की चापलूसी करने वाले थाना प्रभारी लहार एवं रावतपुरा के इस कृत्य की जांच कराकर कार्यवाही करने का कष्ट करेगें। मेरे पास उपरोक्त थाना प्रभारियों के द्वारा शासकीय वाहनों सहित विधायक के आगें पीछे चलने की वीडियो है। जांच के समय उपलब्ध करा दी जावेगी।



Leave a Reply