पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- ईवीएम में घोटाला करती है मोदी सरकार, बैलेट पेपर से चुनाव हो…

देवास : मप्र के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि हमारी शुरू से मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाए। हाल ही में आए पंचायत चुनावों के परिणामों से ईवीएम में मोदी सरकार के घोटाले की पोल खुलने लगी है।

 आदमी सोचता है मैंने कांग्रेस को वोट दिया मगर मेरा वोट कहां गया


इन संभावित परिणामों के बाद फिर से बैलेट पेपर से मतदान की मांग उठी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बरसों से हम इस बात की मांग कर रहे थे कि चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, नगर निगम हो या पंचायती राज चुनाव हो सभी को बैलेट पेपर से करवाए जाएं। अभी दस में से 9 वार्ड जिला पंचायत के हम जीते हैं। ये इस बात पर मुहर लगाता है कि ईवीएम में नरेंद्र मोदी सरकार जो घोटाला करती है उसकी पोल खुलने वाली है। खुशनुमा वातावरण है। क्योंकि आदमी सोचता है मैंने कांग्रेस को वोट दिया मगर मेरा वोट कहां चला गया। ये सुखद परिणाम आए हैं मप्र में इसलिए हम तो चाहेंगे कि बैलेट पेपर से चुनाव हो ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। जिला पंचायत में स्पष्ट रूप से हमारा बहुमत आ गया है। आठ वार्डों के चुनाव बाकी है, उसमें से भी कम से कम पांच छह हम जीतेंगे। जनपदों में हमारा बहुमत आया है। हमारी पूरी टीम चौकन्नी है। भाजपा को भ्रष्टाचार के पैसों से खरीद-फरोख्त नहीं करने देंगे। कार्यकर्ता अलर्ट है। हमारा जो प्रतिनिधि चुनकर आ रहा है वो बिकाऊ नहीं है। दरअसल देवास जिले के बागली, कन्नौद, खातेगांव विकासखंड में जिला व जनपद पंचायत के पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं। इनमें कांग्रेस को बढ़त मिली। कांग्रेस ने दावा किया कि जिला पंचायत के दस में से 8 वार्डों में कांग्रेस जीती है जबकि तीनों जनपद पंचायत पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। दूसरे चरण में 1 जुलाई को जिला पंचायत के बचे हुए 8 वार्डों का चुनाव होना है, इसमें भी कांग्रेस 5 से 6 वार्ड जीतने के दावे कर रही है। इस लिहाज से यह तो तय हो चुका है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का ही बनेगा।

Leave a Reply