ग्वालियर : मप्र में सत्ता बनाने का दावा कर रही कांग्रेस ने आज एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर भाजपा की शिवराज सरकार को घेरा है, ग्वालियर पहुंचे पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” ने कहा मध्य प्रदेश में किसान परेशान है आत्महत्या कर रहा है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला करते हुए कि इनके कार्यकाल में देश के किसानों का क्या हाल हुआ है जनता जानती है, इनके ही कार्यकाल में तीन काले कृषि कानून आयर और भाजपा ने इन्हें विधानसभा का उम्मीदवार बना दिया? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि टोल नाकों से अवैध वसूली कर भाजपा में बंदरबांट मचा हुआ है इसे रोकने का यही सही समय है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में जबरदस्त भ्रष्टाचार है मुख्यमंत्री से लेकर इनके सभी नेता केवल लच्छेदार भाषण देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन अब इनकी ये चाल जनता समझ चुकी है, उन्होंने कहा कि 2018 में जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी लेकिन भाजपा ने उसे खरीद लिया, करोड़ों रुपये का लेन देन हुआ और अब वसूली अभियान जारी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भाजपा सरकार पर लगाये वसूली के आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश की इस सरकार ने लूट का एक नायाब और खामोश तरीका निकाला है जिसका कहीं कोई शोर नहीं है, करोड़ों रुपया रोज़ जनता से लूटा जा रहा है, और ये हो रहा है मध्य प्रदेश के टोल प्लाज़ा पर, प्रदीप जैन ने आरोप लगाये कि टोल प्लाज़ा पर ट्रकों और वाहनों को बिना रसीद दिए हुए टोल प्लाजा से निकाल दिया जाता है, एक खाली ट्रक को टोल प्लाजा से पास कराने के लिए 1500/- रुपये और भरे हुए ट्रक को पास करने के लिए 3500/- तक की वसूली बिना रसीद दिए टोल प्लाजा कर रहा है, कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में हालात इतने बदतर है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को प्रदेश सरकार को लिखना पड़ा कि इस लूट को रोकिये, उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आपके पास मौका है, इस लूट को आपको रोकना है, और कमलनाथ के नेतुत्व में सरकार बनानी है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर कांग्रेस ने साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए नरेंद्र सिंह तोमर 2009 से 2014 तक मुरैना से, 2014 से 2019 तक ग्वालियर से और 2019 में फिर से मुरैना से चुने गए अर्थात् 15 वर्ष इस क्षेत्र के सांसद रहे और मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों में केंद्रीय मंत्री रहे लेकिन सांसद के रूप में भी और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपने क्षेत्र के लिए उनका कोई उल्लेखनीय काम नहीं दिखता है, चाहे यहाँ के किसानों की स्थिति में कोई सुधार हो, यहाँ किसी उद्योग की स्थापना हो या माफिया राज के ऊपर अंकुश लगाना हो, उनका अपना संसदीय क्षेत्र ही बदहाल है।
कांग्रेस ने फिर उछाला तीन काले कृषि कानूनों का मुद्दा
उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2020 के अगस्त माह में देश में तीन काले किसान क़ानून केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संरक्षण में बने और फिर साल भर बाद वापस ले लिए गए थे, उन्होंने तोमर के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के किसानों से सम्बंधित आंकड़े गिनाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में मध्य प्रदेश में 1226 किसानों ने आत्महत्या की है ये आंकड़े बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की स्थिति चिंताजनक है, उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर जब ग्वालियर लोकसभा से सांसद थे तब उन्होंने जयभान सिंह पवैया जी के पैतृक गांव चीनोर को गोद लिया था और एक आदर्श ग्राम विकसित करने का वादा किया था लेकिन आज भी वह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
प्रदीप जैन ने कांग्रेस की तरफ से किसानों से किये ये वादे
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि हमारा वचन है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600/- रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500/- रुपए दिया जायेगा और फिर इसे बढ़ाकर 3000/- रुपये तक ले ज़ाया जायेगा, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है इसलिए यहाँ कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ।