सीबीएसई ने नाम पर हो रही धोखाधड़ी, न करें ऐसे फेक ईमेल पर भरोसा, तुरंत कर दें डिलीट, अलर्ट जारी…

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फेक ईमेल को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही ऐसे ईमेल पर भरोसा न करने की सलाह दी है , जो फ्री टीचर ट्रेनिंग का दावा सीबीएसई के नाम के सठग करते हैं।  इस संबंध में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। दरअसल, इन दिनों सीबीएसई के नाम फ्री टीचर ट्रेनिंग को लेकर फर्जी ईमेल कई सम्बद्ध स्कूलों को प्राप्त हो रहे हैं। जबकि इसका सीबीएसई से कोई संबंध भी नहीं है।

सीबीएसई के नाम पर पायथन टीचर ट्रेनिंग का दावा

स्कूलों को प्राप्त हुए ईमेल में कैप्शन में लिखा गया है, “सीबीएसई के आधिकारिक पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिकल और एडवांस पायथन पर मुफ़्त शिक्षक प्रशिक्षण” इसमें प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल और पायथन पर मानार्थ किताबों को मिलने का उल्लेख भी किया गया है।”

ईमेल के जरिए मांगी जाएगी कई जानकारी

इस ईमेल में में एक गूगल फॉर्म का लिंक भी दिया गया है। जो संदेवंशील जानकारी भी माँगता है। इसमें ट्रस्टियों, सीबीएसई शहर समन्वयकों और स्कूल की ताकत का विवरण भी शामिल है।

सीबीएसई ने दी ये सलाह

बोर्ड ने नोटिस में कहा, “कृपया ध्यान रखें कि सीबीएसई ने ऐसा कोई ईमेल जारी नहीं किया है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि अपनी व्यक्तिगत और व्यवसायिक जानकारी की सुरक्षा के लिए ऐसे किसी भी संचार को अनदेखा करें। ऐसे ईमेल को डिलीट कर दें।”

Leave a Reply