पायलट के दिल्ली आते ही गहलोत ने भी सोनिया गांधी को दी सफाई, दलील काम ना आई…

जयपुर : राजस्थान की लड़ाई का फैसला अब दिल्ली दरबार में हैं। एक तरफ सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं तो दूसरी तरफ खबर है कि अशोक गहलोत ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है। उन्होंने फोन पर बात करते हुए अपनी सफाई पेश की है। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्होंने आलाकमान को चुनौती नहीं दी है। हालांकि, यह भी बताया गया है कि गहलोत की दलीलें अभी तक काम नहीं आई हैं और गतिरोध बरकरार है।

दोनों नेताओं के बीच रविवार के घटनाक्रम के बाद पहली बार बातचीत हुई है। गहलोत ने सोनिया गांधी से ऐसे समय पर संपर्क किया है जब राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात की चर्चा है। दूसरी तरफ जयपुर से निराश होकर लौटे पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपने जा रहे हैं। माकन ने पहले ही गहलोत गुट के रवैये को अनुशासनहीन कह दिया था।

Leave a Reply