जयपुर : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेहद करीबी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियास ने कहा कि विधायक दल के नेता ने सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। गहलोत के माफी मांगने का मतलब है। हम सब ने भी माफी मांग ली है। उल्लेखनीय है कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अब तक तेवर बहुत तल्ख रहे है। रविवार को खाचरियावास ने दो टूक कहा कि सचिन पायलट को सीएम स्वीकार नहीं करेंगे। मंत्री धारीवाल, खाचरियावास और महेश जोशी के विरोध के चलते कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी। जिसके बाद विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया गया।
गहलोत ने सीएम का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा
आपकों बता दें आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर विधायक दल की बैठक से प्रस्ताव पास नहीं करवा पाने के चलते सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। गहलोत कैबिनेट में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत विधायक दल के नेता हैं. जो हमारे नेता ने कहा वही हमने कहा. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माफी मांगने का मतलब हम सब ने माफी मांग ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष से उन्होंने उस दिन की घटना के लिए अपनी बात कहकर ही सब कुछ कह दिया है।
सोनिया गांधी का फैसला हमें मंजूर
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सोनिया गांधी जो फैसला करेंगी हमें मंजूर है। अब उन्होंने सब कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया है। हमारी नेता सोनिया गांधी हैं। अशोक गहलोत की भी नेता सोनिया गांधी हैं। जब उन्होंने अपने नेता पर सब कुछ छोड़ दिया है, उसके बाद कुछ बाकी नहीं रहता है। लेकिन जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे और उनसे सभी विधायक मिलेंगे तो सारी स्थिति का पता लगेगा।